IND vs AUS 1st Test: आर अश्विन ने रचा इतिहास, भारतीय टीम के सबसे तेज 450 विकेटों के मामले में इन दिग्गजों को पछाड़ा...देखें वीडियो...
नई दिल्ली I भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट में ऐलेक्स कैरी का विकेट लेते ही भारती ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले लीजेंड अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 93 मैचों में यह कारनामा किया था जबकि अश्विन ने 89वें टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए। बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर मुथैया मुरली धरन के नाम है उन्होंने 80 मैच में यह कारनामा किया था। अश्विन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
Classic two-card trick from @ashwinravi99 - you can see why he's second fastest to 450 Test wickets ##INDvsAUS pic.twitter.com/61GBRaoi2V
— simon hughes (@theanalyst) February 9, 2023
दरअसल, इस तरह अश्विन ने भारतीय टीम के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़े दिया है। जिन्होंने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे। जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे। मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन का नाम शामिल हो गया है। अश्विन ने कुंबले को ही नहीं, बल्कि ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और नाथन लियोन को भी इस रिकॉर्ड के मामले में कोसों पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 80 टेस्ट मैच
आर अश्विन (भारत) - 89 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले (भारत) - 93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट मैच