Begin typing your search above and press return to search.

ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने, अश्विन को पीछे छोड़ा

ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।

ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने, अश्विन को पीछे छोड़ा
X
By Ragib Asim

ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। बुमराह के बाद कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं। उनके 851 अंक हैं। तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन (841 अंक) हैं।

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 106 रन से हरा दिया था। भारत की इस सफलता में बुमराह का अहम योगदान रहा, उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 15.5 ओवर में 45 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल था। दूसरी पारी में उन्होंने 17.2 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए।

पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में भी बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने 41 रन खर्च कर के 4 विकेट झटके थे। बुमराह ने 3 स्थान की छलांग लगाई है और 881 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंचे हैं।

इंग्लिश टीम की पहली पारी के दौरान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल करते ही बुमराह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। दरअसल, स्टोक्स भारतीय तेज गेंदबाज का 150वां टेस्ट शिकार बने थे। बुमराह ने अपने 34वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया। वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े को छूने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। उनसे पहले भारत के लिए सबसे कम मैचों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव (39) थे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने नंबर-1 का स्थान हासिल किया है। पहली बार यह कारनामा बिशन सिंह बेदी ने किया था। इसके बाद सिर्फ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जो टेस्ट रैंकिग में नंबर-1 तक पहुंच पाए हैं। बुमराह इस मामले में चौथे गेंदबाज बने हैं। बुमराह वनडे रैंकिग में भी शीर्ष-10 गेंदबाजों का हिस्सा हैं और वह 665 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 34 टेस्ट खेले हैं और इसकी 65 पारियों में 20.19 की औसत से 155 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में चार बार 4 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 62 मैच में 247 विकेट झटके हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story