Begin typing your search above and press return to search.

ICC ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर अभी तक सहमति नहीं देने पर कहा की , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB को नियमों को मानना चाहिए, और ICC के नियम सब देशों के लिए बराबर हैं

ICC ने पाकिस्तान की 2023 क्रिकेट विश्व कप में खेलने की सम्भावनों पर कहा। PCB को नियमों का पालन करने का आग्रह किया है; पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने की सकरात्मक उम्मीद

ICC ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर अभी तक सहमति नहीं देने पर कहा की , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB को नियमों को मानना चाहिए, और ICC के नियम सब देशों के लिए बराबर हैं
X

आभार इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल 

By Anil

एनपीजी न्यूज नेटवर्क - ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2023 CRICKET WORLD CUP में खेलने पर अभी तक सहमति ना देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB के बयान पर कहा है की, PCB को नियमों को मानना चाहिए क्यूंकि PCB ने वर्ल्ड कप खेलने की सहमति और एग्रीमेंट पहले ही साइन किया हुआ है। ICC के रूल सभी देशों के लिए एक बराबर हैं। पाकिस्तान टीम और बोर्ड को इसका सम्मान करना चाहिए। और ICC ये उम्मीद करता है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत जरूर आएगी।

कल मंगलवार को मुंबई में जब ICC ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 मैचों के शेड्यूल की घोसणा की, तो पीसीबी ने कहा था की वह अपनी आने की सहमति तभी दे पाएंगे जब पाकिस्तान सरकार परमिशन देगी। PCB ने कहा, की सरकार की परमिशन आते ही ICC को कन्फर्म कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से इंडिया के खिलाफ मैच का वेन्यू ये ग्राउंड नरेंदर मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के स्थान पर ना करवा कर कही और इस मैच को करवाना चाहती थी। किन्तु उनकी आपत्ति को दरकिनार कर पाकिस्तान और भारत के प्रतीक्षित मैच को अहमदाबाद में ही करवाया जाएगा। पाकिस्तान इस आयोजन स्थल को बदलवाना चाहता था। और इस बात से PCB नाराज है।

पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। मिल रही सुचना के आधार पर यह कहा जा रहा है की फाइनल रिपोर्ट के बाद, जुलाई के पहले सप्ताह तक साफ़ हो पाएगा की पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आ पाएगी या नहीं।


आभार ट्विटर

वसीम अकरम जो इमरान खान की कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम का अहम् हिस्सा था, ने अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम के ना खेलने या कहीं और खेलने के बारे में पूछने पर कहा की यह सब कोई मामला नहीं है। यह सब बेकार के स्ट्रेस और चीज हैं। जहाँ पर मैच होगा वहां पर पाकिस्तान को मैच खेलना चाहिए। अगर पाकिस्तान के खिलाडियों से पूछा जाए तो उनको इसकी कोई परवाह नहीं है की मैच कहाँ पर खेला जाएगा। हमे इन सब बातों में ना पडकर आगे की और बढ़ना चाहिए।

उन्होने पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप की सम्भावनों पर कहा की " भारत की कंडीशन हमे मुल्क पाकिस्तान जैसे ही हैं। अगर पाकिस्तान टीम के सब खिलाडी फिट रहें और और सब कुछ प्लान के तहत चला तो, इस समय के महान खिलाडी बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा"।

2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आखिरी बार पाकिस्तान टीम भारत आई थी। और इस कप के कोलकत्ता में हुए मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।

आईसीसी विश्व कप 2023 पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच कार्यक्रम

  • 6 अक्टूबर - बनाम क्वालीफायर 1, हैदराबाद
  • 12 अक्टूबर - बनाम क्वालीफायर 2, हैदराबाद
  • 15 अक्टूबर - बनाम भारत, अहमदाबाद में
  • 20 अक्टूबर - बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
  • 23 अक्टूबर - बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
  • 27 अक्टूबर - बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
  • 31 अक्टूबर - बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
  • 4 नवंबर - बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु
  • 12 नवंबर - बनाम इंग्लैंड, कोलकाता

Next Story