ICC ODI Rankings 2026 : वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर : विराट कोहली की बादशाहत खत्म, जानें कौन हैं नंबर-1 पर
ICC ODI Rankings 2026 : क्रिकेट के मैदान से टीम इंडिया के फैंस के लिए एक हैरान करने वाली खबर आई है, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के सिर से नंबर-1 का ताज छिन गया है

ICC ODI Rankings 2026 : वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर : विराट कोहली की बादशाहत खत्म, जानें कौन हैं नंबर-1 पर
दुबई : ICC ODI Rankings 2026 : क्रिकेट के मैदान से टीम इंडिया के फैंस के लिए एक हैरान करने वाली खबर आई है, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के सिर से नंबर-1 का ताज छिन गया है, भारतीय टीम के खिलाफ हाल ही में रनो की बरसात करने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डैरिल मिचेल अब दुनिया के नए नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए है
ICC ODI Rankings 2026 : सिर्फ एक हफ्ते मे बाजी पलटी
हैरानी की बात यह है की विराट कोहली ने अभी पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन विराट की यह खुशी ज्यादा दिन नही टिक पाई, डैरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार 352 रन ठोककर कोहली को दूसरे नंबर पर धकेल दिया, मिचेल के अब 845 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं, और वही विराट 795 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर है
टॉप-5 में अब भी टीम इंडिया का जलवा
भले ही विराट कोहली नंबर-1 से हट गए हो, लेकिन टॉप-5 बल्लेबाजो की लिस्ट में अब भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है दुनिया के बेहतरीन 5 बल्लेबाजों में से 3 भारत के ही है, विराट कोहली नंबर 2 पर और रोहित शर्मा नंबर 4 पर है तो वही शुभमन गिल नंबर 5 पर है
केएल राहुल को फायदा अय्यर को नुकसान
ताजा रैंकिंग मे विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जबरदस्त फायदा हुआ है राहुल अब 11वे स्थान से सीधा 10वे नंबर पर पहुंच गए है और श्रेयस अय्यर अब टॉप-10 से बाहर होकर 11वे नम्बर पर आ गए है
मिचेल ने कैसे मारी बाजी
डैरिल मिचेल की रैंकिंग में नम्बर वन की सबसे बड़ी वजह उनके पॉइंट है, पिछली रैंकिंग में उनके 794 पॉइंट थे, जो अब 51 पॉइंट बढ़कर 845 हो गए है और वही, विराट कोहली के रेटिंग पॉइंट में कोई बदलाव नही हुआ
