Begin typing your search above and press return to search.

ICC Cricket World Cup 2023 : Chennai : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला, ये मुकाबला तय करेगा आगे का सफर, पाक ने साऊथ अफ्रीका को दिया इतने रनों का लक्ष्य...

ICC Cricket World Cup 2023 : Chennai : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला, ये मुकाबला तय करेगा आगे का सफर, पाक ने साऊथ अफ्रीका को दिया इतने रनों का लक्ष्य...
X
By SANTOSH

ICC Cricket World Cup 2023 : Chennai : (NPG) : वर्ल्ड कप 2023 का 26वा मुकाबला शुक्रवार 27 Oct को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने धीमी शुरुवात के साथ पारी को संभाला लेकिन ज्यादा समय तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाए। शफीक और इमाम उल हक दोनों बल्लेबाज़ को मार्को जेंसन ने अपना शिकार बनाया और 9 और 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान बाबर आज़म ने पारी को संभाला और एक कप्तानी पारी खेल अपना अर्धशतक पूरा किया। शकील ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पाकिस्तान ने पिछले मैचों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.4 ओवर में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसकी शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर 38 रन तक पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान बाबर आजम ने 50 और सउद शकील ने 52 रन बनाए।

एक समय पर बाबर और इफ़्तिख़ार का विकेट गंवाने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान की टीम 240 का आंकड़ा भी शायद पार न कर सके लेकिन शादाब और सऊद ने पहले कमाल की पारी खेली और फिर नवाज ने भी एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद कर रही है। साथ ही कुछ गेंदों पर दोहरा उछाल भी देखने को मिला है।

अन्य बल्लेबाजों में मोहम्मद रिजवान ने 31, इफ्तिखार अहमद ने 21, शादाब खान ने 43 और मोहम्मद नवाज ने 24 रन बनाए। शादाब और नवाज ने दो-दो छक्के लगाए।

पाकिस्तान एक समय 5 विकेट पर 225 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसी स्कोर पर शादाब के आउट होने के बाद उसने अपने बचे 5 विकेट 45 रन जोड़कर गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से चाईनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 60 रन देकर 4 विकेट और तेज गेंदबाज मार्को जैनसन ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी को 42 रन पर दो विकेट मिले।

साऊथ अफ्रीका की शुरुवात भी कोई खास नहीं हुई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सलामी बल्लेबाजों को बहुत जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अभी साऊथ अफ्रीका का स्कोर 21 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story