ICC Champions Trophy: टीम इंडिया ने 10 साल पहले रचा था इतिहास, MS धोनी की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने किया था बड़ा कारनामा, पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस प्रतियोगिता को पहली बार हाइब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे। एशिया कप 2023 में शामिल होने वाली सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है।
रच दिया था इतिहास
जब भारतीय टीम ने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया था, बता दें कि प्रतियोगिता की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलका बांग्लादेश सहित एशिया के अन्य देश शामिल होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आज ही के दिन यानि 23 जून 2013 को 10 साल पहले टीम इंडिया ने चैंपियन्स ट्रॉफी को अपने नाम किया था। साल 2023 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। ज्ञात हो कि इस दौर में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। वहीं, धोनी ने बतौर कप्तान 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया के नाम किया।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारत द्वारा दिया गया यह लक्ष्य काफी छोटा दिखाई दे रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंज़ूर था। महेंद्र सिंह धोनी की शानदार कप्तानी के कारण इंग्लैंड 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना सकी और इस तरह भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
पिछले 8 ICC इवेंट्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन
2014 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार
2019 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार
2021 में टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हुए
2022 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार