Begin typing your search above and press return to search.

ICC Champions Trophy 2025: ICC ने लगाई ये बड़ी मुहर, 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले...

ICC Champions Trophy 2025: ICC ने लगाई ये बड़ी मुहर, 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले...

ICC Champions Trophy 2025: ICC ने लगाई ये बड़ी मुहर, हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले...
X
By Gopal Rao

ICC Champions Trophy 2025: नईदिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को 'हाइब्रिड मॉडल' पर कराने की मंजूरी दे दी है. अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में कराया जाएगा. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच समझौता भी हुआ है. अब भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा.

बीसीसीआई और पीसीबी दोनों सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हुए हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान लीग मैच के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा. भारत के खिलाफ पाकिस्तान उस मुकाबले को कोलंबो में खेलेगा. हाइब्रिड मॉडल पर चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के चलते पीसीबी के लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगी. लेकिन उसे 2027 के बाद किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी.

बता दें कि भारत सकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी. ऐसे में 'हाइब्रिड मॉडल' ही एकमात्र विकल्प था. बीसीसीआई ने पत्र लिखकर इस फैसले के बारे में आईसीसी को अवगत करा दिया था. हालांकि पीसीबी ने आईसीसी की बैठक में जोर देकर कहा था कि वो 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है, लेकिन उसके तेवर नरम पड़ गए.

1996 के वर्ल्ड कप आयोजन के बाद यह पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट है, तब भारत और पाकिस्तान भी इस आयोजन का को-होस्ट था. भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी 'हाइब्रिड मॉडल' में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. भारत ने साल 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार 2012-13 में हुई थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ही मुलाकात हुई है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story