Begin typing your search above and press return to search.

ICC 2023 वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल में पंजाब के मोहाली स्टेडियम के ना जाने पर पंजाब के खेल मंत्री ने राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन आरोपों को खारिज करा और कहा कि मोहाली का स्टेडियम ICC के मानकों पर पूरा ना होने की वजह चुना नहीं गया, और कोई भी स्थल आईसीसी की मंजूरी के बिना मैच की मेजबानी नहीं कर सकता.

ICC 2023 वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल में पंजाब के मोहाली स्टेडियम  के ना जाने पर पंजाब के खेल मंत्री ने राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया
X

आभार ट्विटर 

By Anil

एनपीजी न्यूज नेटवर्क - मंगलवार को ICC ने 2023 वर्ल्ड कप (ONE DAY CRICKET WORLD CUP) का शेड्यूल (SCHEDULE) जारी किया जिसमे मैचों की तारीख के साथ स्टेडियम और शहरों के नामों की घोसणा भी की गई। इसी कड़ी में पंजाब के मोहाली स्टेडिम का नाम सूची में ना होने की वजह से पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीट हेयर ( GURMEET SINGH HAYER ) ने इसे राजनैतिक हस्तक्षेप बताया है। और कहा की पंजाब सरकार BCCI के साथ इस मामलें को उठायगी। इसके जवाब में बीसीसीआई (BCCI ) के वाईस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने पंजाब के खेल मंत्री के दावों को नकराते हुए कहा की पंजाब का मोहाली स्टेडियम ICC के तय किय हुए पैमानों या मानकों पर खरा नहीं उतरा, इसलिए मोहाली का चयन वर्ल्ड कप के मैचों के लिए नहीं किया गया। मोहाली के स्टेडियम पर काम भी चल रहा था। उनके मुताबिक़ कोई भी ग्राउंड या वेन्यू बिना ICC की सहमति के फाइनल नहीं किया जा सकता।

इस आरोप का बचाव करते हुए BCCI के VICE PRESIDNT उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया की पिछले साल विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच मोहाली को दिया गया था। पर मोहाली के मुल्लापुर स्टेडियम तैयार ना होने की वजह से और कुछ ICC के तकनीकी कारण से वर्ल्ड कप का मैच उन्हे नहीं मिल पाया।

राजीव शुक्ला ने यह भी बताया की वर्ल्ड कप के लिए पहली बार 12 ग्राउंड (venue ) चुने गए हैं। चुने गए 12 स्थानों में से तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच खेले जाएंगे और बाकी बची जगहों में लीग मैच खेले जायेंगे।

राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि, रोटेशन सिस्टम की वजह से आगे होने वाले द्विपक्षीय सीरीज के मैच मोहाली पंजाब को दिए जाएंगे। वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ उन वेन्यू (venue ) को लिया गया जहाँ पर ICC आईसीसी की सहमति के सारे मानक पूरे थे


Next Story