Begin typing your search above and press return to search.

GT vs DC: IPL 2024: IPL सीज़न का सबसे लोवेस्ट टारगेट, डेल्ही ने गुजरात को उसी के घर पर इतने रनों में किया ढेर

GT vs DC: IPL 2024: डेल्ही के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने गुजरात के बल्लेबाज़ ढेर हो गए। 17.3 ओवर में केवल 89 के टोटल स्कोर पर सारी गुजरात टीम सिमट गई।

GT vs DC: IPL 2024: IPL सीज़न का सबसे लोवेस्ट टारगेट, डेल्ही ने गुजरात को उसी के घर पर इतने रनों में किया ढेर
X
By SANTOSH

IPL 2024 का 32वा मुकाबला बुधवार 17 अप्रेल गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। डेल्ही ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी फैसला किया। आज गुजरात के बल्लेबाजों की शुरुवात बहुत ही ख़राब स्तर की थी। आज मैदान में कोई बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक ही नहीं पाया। आज ऐसा लग रहा था जैसे बल्लेबाज़ एक दुसरे से कह रहे हो टू चल मैं आया बोलकर मैदान में आ रहे थे।

डेल्ही के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने गुजरात के बल्लेबाज़ ढेर हो गए। 17.3 ओवर में केवल 89 के टोटल स्कोर पर सारी गुजरात टीम सिमट गई।

गुजरात के बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन

कप्तान शुबमन गिल: 8 रन, 6 बॉल, 2 चौके

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा: 2 रन, 10 बॉल

साई सुदर्शन: 12 रन, 9 बॉल, 2 चौके

डेविड मिलर: 2 रन, 6 बॉल

अभिनव मनोहर: 8 रन, 14 बॉल, 1 चौका

राहुल तेवतिया: 10 रन, 15 बॉल, 1 चौका

शाहरुख खान: 0 रन, 1 बॉल-

राशिद खान: 31 रन, 24 बॉल, 2 चौका, 1 छक्का

मोहित शर्मा: 2 रन, 14 बॉल

नूर अहमद: 1 रन, 7 बॉल

स्पेंसर जॉनसन: नाबाद 1 रन

डेल्ही के गेंदबाजों का शानदार स्पेल

अक्षर पटेल: 4 ओवर, 17 रन, 1 विकेट

कुलदीप यादव: 4 ओवर, 16 रन

इशांत शर्मा: 2 ओवर, 8 रन, 2 विकेट

मुकेश कुमार: 2.3 ओवर, 14 रन, 3 विकेट

खलील अहमद: 4 ओवर, 1 मेडेन, 18 रन, 1 विकेट

ट्रिस्टन स्टब्स: 1 ओवर, 11 रन, 2 विकेट

Gujarat Titans Playing XI: शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर

Delhi Capitals Playing XI: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story