Begin typing your search above and press return to search.

FIFA World Cup 2022: मैच के दौरान जमकर हुई हाथापाई, आपस में भिड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी...VIDEO वायरल

FIFA World Cup 2022: मैच के दौरान जमकर हुई हाथापाई, आपस में भिड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी...VIDEO वायरल
X
By NPG News

नई दिल्ली I फीफा वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार 9 दिसंबर देर रात अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया. इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होना है। नीदलैंड-अर्जेंटीना मैच के दौरान जमकर बवाल भी हुआ और दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, नीदरलैंड-अर्जेंटीना मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। यह पूरा मामला खेल के 88वें मिनट का बताया जा रहा है, उस वक्त अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे थी। अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नाथन एके को टैकल कर दिया जिसके चलते और रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजा दी। परेडेस इससे आगबबूला हो गए और उन्होंने गेंद को नीदरलैंड के डगआउट में दे मारा। इस वाकये के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ी भी तुरंत मैदान में आ पहुंचे और और वे परेडेस का सामना करने लगे। बता दें कि डिफेंडर वर्जिल वैन डिज्क दौड़ते हुए आए और उन्होंने परेडेस को धक्का मारा। वहीं बाकी डच खिलाड़ियों ने भी अपना गुस्सा जाहिर करने की खूब कोशिश की। परेडेस और Berghuis को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया जिसके बाद खेल आगे जारी रह पाया। यहां देखिए वीडियो...

Next Story