Begin typing your search above and press return to search.

ENG W vs IND W: राधा यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाई ,जिसमे उन्होंने हवा में डाइव लगाकर किया कैच

ENG W vs IND W: राधा यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाई ,जिसमे उन्होंने हवा में डाइव लगाकर किया कैच
X
By NPG News

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डर्बी में खेले गए दूसरा T20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया, इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैंचो की T20 इंटरनेशनल सीरीज में1-1 की बराबरी हासिल कर ली इंग्लैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 राण का स्कोर बनाया जिसे भारतीय टीम ने ओवर में दो विकेट हासिल किया इंग्लैंड की इस स्कोर को रोकने के लिए भारत टीम की राधा यादव ने शानदार कैच डाइव लगाकर पकड़ा गया ।

मैच के आठवे ओवर में राधा यादव ने बल्लेबाजी दिखाते हुए शानदार कैच कर लिया ,उस वक्त ये लोग16 के स्कोर में खेल रहे थे ,लेकिन इस तरह के कैच करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता ,लेकिन राधा ने इसे थोड़ी देर दौड़कर फिर डाइव करके कैच कर मुश्किल को आसान कर दिखाई ।

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि 34 रन मैया बाउचियर ने बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज इंग्लिश टीम की तरफ से खास कमाल नहीं दिखाया। भारत की तरफ से 3 विकेट स्नेह राणा को मिले, जबकि 1-1 विकेट रेनुका सिंह और दीप्ति शर्मा को मिले।

Next Story