Begin typing your search above and press return to search.

श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप से होना पड़ेगा बाहर, जानिए कैसे:

श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप से होना पड़ेगा बाहर, जानिए  कैसे:
X
By NPG News

नई दिल्ली । एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मैच 2 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे और उसी दिन पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर होंगी। यूएई में जारी एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं, कल यानी गुरुवार 1 सितंबर को श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप के 15वें सीजन से बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम ने दोनों टीमों को हराकर सुपर 4 में जगह बना ली है और अब दोनों टीमों के पास सिर्फ एक ही मौका है।

गौरतलब है कि, श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच दुबई में 1 सितंबर को ग्रुप बी का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा और जो टीम जीत दर्ज करेगी, वो सुपर 4 में एंट्री मार देगी। वहीं जिस भी टीम को इस मुकाबले में हार मिली तो उसका सफ़र इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा। वहीं, ग्रुप ए की आखिरी टीम का फैसला 2 सितंबर को हो जाएगा क्योंकि उस दिन पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वो मुकाबला भी लगभग ऐसा ही रहने वाला है क्योंकि जो टीम जीतेगी वो सुपर 4 में एंट्री कर लेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

अफगानिस्तान की टीम से शायद ही किसी ने उम्मीद जताई होगी की वह एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को हरा देगी। लेकिन इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साबित कर दिया है की वह भी किसी से काम नहीं है। एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा था और अब मंगलवार को बांग्लादेश को परास्त करके टीम ने सुपर 4 में जगह बनाई है और इस तरह टूर्नामेंट अब और भी ज्यादा रोमांचक होगा, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम भारत से भी भिड़ सकती है।

Next Story