DC vs SRH IPL 2023: क्रिकेट स्टेडियम बना अखाड़े का मैदान: दिल्ली VS हैदराबाद लाइव मैच में फैन्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे, कुर्सियां तोड़ी, कपड़े फाड़े...देखें वीडियो...
DC vs SRH IPL 2023 : नईदिल्ली I आईपीएल 2023 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब तक लगभग सभी मैचों में स्टेडियम पूरा पैक रहा है। लोग रिकॉर्ड संख्या में इन मैचों और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने स्टेडियम पहुंच रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29 अप्रैल को खेला गया मुकाबला इस वक्त काफी चर्चा में है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
यह लड़ाई दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पहले फिरोज शाह कोटला) में हुए मैच के दौरान की बताई जा रही है। वीडियो में कुछ फैंस के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स का झंडा दिखाई पड़ा। लड़ाई के दौरान पांच से छह लोग आपस में भिड़ गए। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि यह लड़ाई किस वजह से हुई, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाद में कुछ लोग आकर बीच बचाव कराते हैं और मामला शांत करवाते हैं। मैच की बात करें डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के 16वें सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा। उसे शनिवार (29 अप्रैल) को होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ दिया है। यहां देखिए लात-घूंसे का वीडियो...
A fight took place between fans in Delhi during their match against SRH. pic.twitter.com/MYPj6dqejb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2023
सनराइजर्स को दिल्ली पर पिछली जीत 2020 में मिली थी। मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 197 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में 67 रन, हेनरिच क्लासेन 27 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। मिचेल मार्श ने चार विकेट लिए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सकी। फिलिप सॉल्ट ने 35 गेंदों में 59 रन और मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। कप्तान डेविड वॉर्नर खाता भी नहीं खोल सके। मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।