Begin typing your search above and press return to search.

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन, भारत की झोली में 9 मेडल... देखिए लिस्ट कौन कितने स्थान पर...

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन, भारत की झोली में 9 मेडल... देखिए लिस्ट कौन कितने स्थान पर...
X
By NPG News

नईदिल्ली I कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चार दिन बीत चुके हैं. कई इवेंट हो चुके हैं और दर्जनों मेडल भी बंट चुके हैं. फिर भी मेडल टेबल में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. पहले दिन की ही तरह चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ही शीर्ष पर है और उसके मेडलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं भारत के लिए चौथा दिन भी मेडल लेकर आया. हालांकि ज्यादा मेडल तो नहीं आए, लेकिन कुछ अन्य मेडलों पर भारत का नाम पक्का जरूर हो गया. चौथे दिन के बाद भी भारत इतने नबर स्थान पर बरकरार है. देखिए लिस्ट...


कुल 71 पदकों के साथ मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। भारत 3 गोल्ड 3 सिल्वर और 3 कांस्य पदक के साथ 6 वें स्थान पर है। टॉप टेन देशों की पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले तीन स्थानों पर है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन पिछले 4 दिनों में बेहतर रहा है। वेटलिफ्टिंग में 7 और जूडो में 2 पदकों के साथ अब तक कुल 9 मेडल अपने नाम किये हैं। टॉप 10 देशों की मेडल टैली कुछ इस प्रकार है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक भारत के पदकवीर

1. संकेत महादेव – सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)

3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)

4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)

6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)

7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)

8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)

9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)

पांचवें दिन भारत के कई खिलाड़ी अपने फाइनल राउंड में हैं। उनसे पदक की उम्मीद लगी हुई ह। टीम इवेंट में टेबल टेनिस , बैडमिंटन और लॉन बॉल्स में पदक निश्चित है। ये टीम अपना गोल्ड मेडल मुकाबला आज खेलेंगी। एथेलेटिक्स में डिसकस थ्रो में सीमा पूनिया से पदक की उम्मीद है। CWG2022 के पांचवें दिन भारत की पदक तालिका में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

Next Story