Begin typing your search above and press return to search.

CSK vs GT Dream11 Prediction IPL 2024 Pitch Report: आज चेन्नई-गुजरात के बीच मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

CSK vs GT Dream11 Prediction IPL 2024 Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 7वें मुकाबले में मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से होगी। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले जीत चुकी है और इस मुकाबले में जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी।

CSK vs GT Dream11 Prediction IPL 2024 Pitch Report: आज चेन्नई-गुजरात के बीच मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

CSK vs GT Dream11 Prediction IPL 2024 Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 7वें मुकाबले में मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से होगी। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले जीत चुकी है और इस मुकाबले में जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, इस मैच के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने से CSK को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि यह उसका घरेलू मैदान है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

चेन्नई की पिच लाल मिट्‌टी से बनी है, जो आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी का 150 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम RCB (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम है।

कैसा रहेगा चेन्नई के मौसम का हाल?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 26 मार्च को चेन्नई में तापमान 27 डिग्री (न्यूनतम) से 33 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरा मैच देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

चिदंबरम स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैचों (59.74 प्रतिशत) में जीत दर्ज कीहै, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच (40.26 प्रतिशत) जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में CSK की ओर से खेलते हुए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकाश मधवाल (5/5, बनाम LSG, 2023) ने की है।

चिदंबरम स्टेडियम से जुड़ा इतिहास

यह मैदान भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1916 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी, 1934 में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था। यह चेन्नई क्रिकेट टीम और CSK का घरेलू मैदान भी है। 5 बार की विजेता CSK टीम घरेलू परिस्थितियों में और भी खतरनाक हो जाती है। यहां पर आखिरी मैच IPL 2023 का एलिमिनेटर खेला गया था।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story