Begin typing your search above and press return to search.

Cricket News : मोहम्मद हफीज पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के निदेशक बने

Cricket News : मोहम्मद हफीज पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के निदेशक बने
X
By SANTOSH

Cricket News : Pakistan Cricket Board : Lahore :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया।

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मैच खेले हैं और 12,780 रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं।

बुधवार को बाबर आजम के कप्तानी से हटने के बाद शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टेस्ट और टी20ई कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।हालांकि, पीसीबी ने अभी तक वनडे कप्तान की घोषणा नहीं की है।

हफीज हाल ही में पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति का हिस्सा थे। पूर्व ऑलराउंडर पाकिस्तान पुरुष टीम का हिस्सा थे, जिसने 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

यूके में पंजीकृत एक खिलाड़ी प्रबंधन कंपनी के कथित स्वामित्व के कारण हितों के टकराव के विवाद के बीच मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के पद से इस्तीफा देने के बाद पीसीबी ने मंगलवार को पाकिस्तान चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। पीसीबी ने बाबर को इस्तीफा देने के लिए कहकर ओवरहाल पूरा किया।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story