Begin typing your search above and press return to search.

Cricket News: IPL - WTC से बाहर हुए टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन...

Cricket News: IPL - WTC से बाहर हुए टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन...

Cricket News: IPL - WTC से बाहर हुए टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन...
X
By NPG News

नईदिल्ली I भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट अब टीम इंडिया और फैंस के लिए चिंता विषय बनती जा रही है। बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी20 विश्व कप भी नहीं खेले। हालांकि, आईपीएल 2023 में उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वह आईपीएल और इसके बाद जून में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर रह सकते हैं। एशिया कप में उनके वापस लौटने की उम्मीद है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिए है कि लगभग पांच महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं और वह संभावित रूप से लंबे अंतराल तक बाहर रह सकते हैं। टीम इंडिया की नजरें जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक फिट करने की है, भले ही इसके लिए बुमराह को एशिया कप भी मिस करना पड़े।


पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद बुमराह ने 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में वापसी की थी, मगर उनकी चोट ने उनकी परेशानी लगातार बढ़ाई। साल की शुरुआत में उनका नाम श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए दिया गया था, मगर सीरीज से पहले उनके नाम को हटा दिया गया। शुरू में ऐसी खबरें आई थी कि अगर बुमराह आईपीएल में वापसी करते हैं तो यह इतना बुरा नहीं होगा क्योंकि वह एक मैच में केवल चार ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और मूल योजना उनके लिए धीरे-धीरे काम का बोझ संभालने की थी और इसके लिए आईपीएल में उनकी वापसी योजन अनुकूल थी। लेकिन अब इसमें लंबा समय लगेगा। बीसीसीआई, एनसीए और भारतीय टीम के प्रबंधन उनकी वापसी के लिए सावधानीपूर्वक नियोजित कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं।


Next Story