Begin typing your search above and press return to search.

Cricket News: कोच ने थामा बल्ला, खेली तूफानी पारी... इस टीम के हेट कोच का कमाल प्रदर्शन देख रह गए सब हैरान...

Cricket News: कोच ने थामा बल्ला, खेली तूफानी पारी... इस टीम के हेट कोच का कमाल प्रदर्शन देख रह गए सब हैरान...

Cricket News: कोच ने थामा बल्ला, खेली तूफानी पारी... इस टीम के हेट कोच का कमाल प्रदर्शन देख रह गए सब हैरान...
X
By Gopal Rao

Cricket News: नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल बिग बैश लीग खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के बीच एक अजीबोगरीब घटना घटी.दरअसल, लीग की टीम सिडनी थंडर्स ने एक बड़ा फैसला लिया. चोटिल खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने सहायक कोच डैनियल क्रिश्चियन को स्क्वॉड में शामिल कर लिया. डैनियल क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी हैं, जो अब बतौर कोच काम करते हैं. लेकिन उन्होंने टीम की मदद करने के लिए संन्यास से वापसी कर ली. ऐसे में उन्हें ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खेलने का मौका भी मिला, जहां उन्होंने एक शानदार पारी खेली.

दरअसल, डैनियल क्रिश्चियन ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. एक समय उनकी टीम रन बनाने के लिए जूझ रही थी और लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा पाएगी. लेकिन डैनियल क्रिश्चियन ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अहम रन बनाए और एक नाबाद पारी खेली. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 23 रन जड़े. डैनियल क्रिश्चियन ने ये रन 153.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 2 छक्के भी शामिल रहे. डैनियल क्रिश्चियन की इस दमदार पारी के चलते सिडनी थंडर्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही. डैनियल क्रिश्चियन के अलावा टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी एक अच्छी पारी खेली. डेविड वॉर्नर ने 36 गेंदों पर 138.88 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. बता दें, डेविड वॉर्नर भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ लीग क्रिकेट ही खेलते हैं.

बता दें, डैनियल क्रिश्चियन ने साल 2023 की शुरुआत में संन्यास का ऐलान किया था. तब बिग बैश लीग ही उनका आखिरी प्रोफेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट था. डैनियल क्रिश्चियन ने अपने करियर में 400 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्हें 20 वनडे और 23 टी20 मैच खेलने का मौका मिला था. वनडे में उन्होंने 273 रन बनाए थे और 20 विकेट भी हासिल किए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में उन्होंने 118 रन बनाए और 13 विकेट भी चटकाए.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story