Begin typing your search above and press return to search.

Cricket League Season 8: प्रदेश स्तरीय रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 8

Cricket League Season 8: कायस्थ प्रीमियर लीग सीजन 8 में द ब्रह्मा बॉयज़, भानु इलेवन भिलाई, टिम्बरलैंड वॉरियर्स और टाइटंस की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।

Cricket League Season 8: प्रदेश स्तरीय रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 8
X
By Gopal Rao

Cricket League Season 8: छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित हो रही हैं।

शुक्रवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं भानु इलेवन भिलाई और टाइटंस पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है। आज पहला मैच टिंबरलैंड वॉरियर्स और चित्रांश सुपर किंग्स के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 111 रन छह विकेट के नुक़सान से निर्धारित दस ओवरों में बनाए इसके जवाब में टिंबरलैंड वारियर्स की टीम सिर्फ़ 110 रन ही बना पाई इस तरह सीएसके ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। टीम के आदर्श को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लेकिन रन रेट के आधार पर टिंबरलैंड वारियर्स सेमीफाइनल में पहुँचनेवाली तीसरी टीम बनी।

उसके बाद दूसरा मैच द ब्रह्मा बॉयज़ और चित्रांश सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए द ब्रह्मा बॉयज ने निर्धारित दस ओवरों में 97 रन बनाए इसके जवाब में सीएसके की टीम मात्र 45 रन ही निर्धारित ओवरों में बना पाई और 52 रनों से मैच हार गई । विशु ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए इसीलिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । रन रेट के आधार पर द ब्रह्मा बॉयज़ सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम बनी।

समिति के द्वारा इस साल भी महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया गया है। जिसमें चार टीमों के बीच एक एक मैच खेला गया । जिसमें टीम जैस्मिन ने टीम मेरीगोल्ड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा टीम सनफ्लावर ने टीम ट्यूलिप को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । दोनों ही टीमों के बीच फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा । सभी महिला प्लेयरों को स्वर्गीय आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल मैच बुधवार 07 जनवरी को खेले जाएँगे और फाइनल गुरुवार 08 जनवरी को खेला जाएगा।

इसके अलावा समाज के बच्चों जिनकी उम्र सात वर्ष से 15 वर्ष के बीच है, के लिए भी कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय सुदीप खरे स्मृति में किया जा रहा है जिसमें टीम पृथ्वी ने टीम अग्नि को हराकर तथा टीम आकाश ने टीम वायु को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। सभी खिलाडियों को स्वर्गीय सुदीप खरे जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा

आयोजन समिति के राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए निवेदन किया।

प्रतिदिन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं जिनमे रज्जन श्रीवास्तव सरंक्षक छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज, प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज, प्रदीप वर्मा, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, रायपुर जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, ज्योति खरे, डॉ सीमा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, अनुषा श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, इत्यादि शामिल है ।

इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से वर्धमान ग्रुप, ऊषा मेडिकल, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े टिंबरलैंड, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं ।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story