कोरोना की चपेट में आए IPL के पूर्व चेयरमैन Lalit Modi, ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिता रहे दिन, Sushmita Sen...
मुंबई I पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के चेयरमैन रह चुके ललित मोदी कुछ महीने पहले अचानक तब फिर से सुर्खियों में छाए थे जब उन्होंने सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। उस वक्त ललित मोदी और सुष्मिता सेन ग्लोबल टूर पर साथ निकले थे। उन्हीं पोस्ट में ललित मोदी ने सुष्मिता को अपना बेटर हाफ बताया था। खैर, अब जो खबर है उसमें कहा जा रहा है कि ललित मोदी कोविड 19 और न्यूमोनिया दोनों की चपेट में आ गए और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की नौबत आ गई है।
दरअसल, आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी मौत के मुंह से बाहर निकल आए है। उन्हें इंफ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ था। इसकी जानकारी ललित मोदी ने खुद दी। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ललित मोदी ने बताया कि डॉक्टर और बेटा कुशल एयर एम्बुलेंस से मुझे लंदन लाए और मेरा इलाज कराया, इस वजह से मैं मौत के मुंह से वापस आ सका, लेकिन अभी भी मुझे 24 घंटे बाहरी ऑक्सीजन पर ही रहना पड़ता है। बता दें कि ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी। वो साल 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे थे। 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित को धांधली के आरोप में आईपीएल कमिश्नर के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें बीसीसीआई से भी हटा दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गए थे।