Begin typing your search above and press return to search.

ICC 2023 ODI वर्ल्ड कप: मोहाली में कोई मैच ना होने से उठा विवाद और बड़ा, राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप, कांग्रेस ने आप सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया

मोहाली को ICC 2023 ODI वर्ल्ड कप के लिए स्थान न देने पर विवाद उठा है। निर्णय से संबंधित राजनीतिक आरोपों और विरोध के बीच पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच तनाव बढ़ा है।

ICC 2023 ODI वर्ल्ड कप: मोहाली में कोई मैच ना होने से उठा विवाद और बड़ा, राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप, कांग्रेस ने आप सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया
X

आभार पंजाब  क्रिकेट एसोसिएशन /ट्विटर 

By Anil

एनपीजी न्यूज नेटवर्क ICC 2023 ODI World Cup - कल मंगलवार को ICC ने भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के मैचों का प्रोग्राम घोषित किया। जिसमे 10 टीमों के बीच होने वाले संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबलों के वेन्यू और तिथियों का ब्यूरो दिया गया है। जिसमे मोहाली पंजाब का नाम ना होने की वजह से विवाद शुरू हो गया है। इसी विवाद में आज कांग्रेस ने कूदते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी को इस नाकामी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

मोहाली स्टेडियम में ICC वर्ल्ड कप के कोई भी मैच आयोजित ना किए जाने की घोषणा से पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने कहा था की वे इस मुद्दे को BCCI के साथ उठाएंगे और साथ ही यह भी कह कर सनसनी फैला दी की यह सब राजनैतिक हस्तक्षेप की वजह से हुआ है। उन्होने पंजाब के साथ भेद भाव होने का भी आरोप लगाया है।.

ICC की घोसणा के बाद कुछ विपक्षी नेताओं ने अहमदाबाद में बड़े और ज्यादा मैच करवाने के फैसले पर एतराज और आश्चर्य जताया है।

इसी कड़ी में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने पंजाब की आप सरकार और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होने कहा की मोहाली के नए स्टेडियम का निर्माण जल्दी होना चाहिए था। वो भी खासकर तब, जब सबको मालुम था की वर्ल्ड कप बहुत नजदीक हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी वाली पंजाब सरकार पर राज्य में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का आरोप लगाया। खराब कानून व्यवस्था भी मोहाली को वर्ल्ड कप मैच नहीं देने का एक मुख्य कारण था.

बाजवा ने बीसीसीआई पर भी भेदभाव करने और नरेंदर मोदी स्टेडियम अहमदाबाद को फायदा देने का आरोप लगाया. अहमदाबाद के स्टेडियम में वर्ल्ड कप के शुरुआती और फाइनल के साथ बहुप्रतीक्षित इंडिया और पाकिस्तान का भी मैच होना है।

इसके जवाब में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा की मोहाली स्टेडियम ICC के मानकों पर पूरा ना होने की वजह से वर्ल्ड कप के मैचों का हिस्सा बनने से रह गया। और स्टेडियम भी निर्माणाधीन था

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी जो आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद हैं ने बुधवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई और आईसीसी को टैग करते हुए पूछा की, “विश्व कप के आयोजन स्थल के रूप में मोहाली को क्यों छोड़ दिया गया?

Next Story