Begin typing your search above and press return to search.

INDIA NZ Match : पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनेगा रायपुर, 12 से ऑनलाइन बिकेगी टिकट

INDIA NZ Match : पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनेगा रायपुर, 12 से ऑनलाइन बिकेगी टिकट
X
By NPG News

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की टिकट 12 जनवरी से ऑनलाइन बिकने लगेंगी। मैनुअल टिकट के लिए भी पर्याप्त संख्या में काउंटर खोले जाएंगे। मैच की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे व एसपी प्रशांत अग्रवाल की बैठक हुई।

बैठक में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बात की। स्टेडियम की साफ सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेट पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ्लड लाइट्स में भी हैलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगाने पर चर्चा हुई।

मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था के लिए जरूरी तैयारियों पर भी बैठक में बात हुई। पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाइट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन तथा उपकरणों की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगों और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साइनेज आदि लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई।


बैठक में छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय शाह, पूर्व सचिव राजेश दवे, अध्यक्ष जुबिन शाह, सह सचिव जीएस मूर्ति, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक, टिकट एवं एक्रीडिटेशन कमेटी के प्रभारी विनय बजाज, सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी तरुनेश परिहार, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभारी विजय बारमेदा, मीडिया मैनेजर प्रशांत सिंह रघुवंशी, हॉस्पिटैलिटी प्रभारी सुमित गुप्ता, पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

Next Story