Begin typing your search above and press return to search.

CG के खेल प्रेमियों के लिए Good News: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच… छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली…

CG के खेल प्रेमियों के लिए Good News: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच… छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली…
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले जनवरी में रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा, जिसका आनंद प्रदेश जनता और खेल प्रेमी उठा पाएंगे। आज इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिक्रेट संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

जारी प्रेसनोट के मुताबिक, बीसीसी आई द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्रथम अर्न्तराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच की मेजबानी सौपी गई है। यह मैच भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड के मध्य 21 जनवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। यह प्रथम अवसर है जब रायपुर को अर्न्तराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है।

तीन वनडे की सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा। इससे पूर्व में शहीद वीर नारायण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में वर्ष 2013 में आई. पी. एल. (IPL) के दो मैचेस, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैचेस 2015 में दूसरी बार आई.पी.एल. (IPL) व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच, व बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है। जिसके आधार पर भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड

'वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बी. सी. सी. आई सचिव जय शाह का व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के काफी वर्षो के अथक प्रयास के बाद सचिव जय शाह ने अर्न्तराष्ट्रीय मैच कराने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को दी है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह सचिव मुकुल तिवारी एवं समस्त पदाधिकारी गण ने बी.सी.सी.आई. सचिव जय शाह का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Next Story