Begin typing your search above and press return to search.

CG IPL News: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, रायपुर में आईपीएल के होंगे दो मैच, RCB के वाइस प्रेसिडेंट ने सीएम साय से की मुलाकात

CG IPL News: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। रायपुर में आईपीएल के दो मैंच होंगे। आरसीबी के सीईओ ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

CG IPL News: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, रायपुर में आईपीएल के होंगे दो मैच, RCB के वाइस प्रेसिडेंट ने सीएम साय से की मुलाकात
X
By Sandeep Kumar

CG IPL News: रायपुर। भारत में आईपीएल की शुरूआत मार्च महीने से होने वाली है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। राजधानी के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे। आज इसकों लेकर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान राजेश मेनन ने मुख्यमंत्री को आरसीबी की जर्सी भेंट की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम का आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैच के आयोजन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार खेल और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रस्ताव रायपुर को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story