Begin typing your search above and press return to search.

By Election News : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 11 के खिलाफ गंभीर आरोप

By Election News : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे 42 में से कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जिनमें से 11 के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

By Election News :  6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 11 के खिलाफ गंभीर आरोप
X
By Npg

By Election News : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे 42 में से कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जिनमें से 11 के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने एक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि उसने 5 सितंबर को छह राज्यों के सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के 43 में से 42 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 उम्मीदवार (38 प्रतिशत) ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक "इनमें से 11 उम्मीदवार (26 फीसदी) ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उपचुनाव लड़ रहे 42 में से 10 उम्मीदवार (24 प्रतिशत) करोड़पति हैं।प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.08 करोड़ रुपये है। 19 उम्मीदवारों ने खुद पर देनदारियां घोषित की हैं।रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि 42 में से 5 उम्मीदवार (12 फीसदी) महिलाएं हैं।

बता दें कि झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बोक्सानगर और धनपुर, उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होने हैं।

Next Story