Brendan McCullen: IPL में पहला शतक जड़ने वाले ब्रेंडन मैकुलन की बढ़ी मुश्किलें, सट्टेबाजी से जुड़े विज्ञापनों में आए थे नजर...
Brendan McCullen : मुंबई I आईपीएल इतिहास में पहला शतक लगाने वाले ब्रेंडन मैकुलम की मुश्किल बढ़ गई है. इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं हैं.
सट्टेबाजी से जुड़े ऑनलाइन विज्ञापनों में आए थे नजर:- न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम जनवरी में सट्टेबाजी संगठन '22बेट' का ब्रांड एम्बेसडर बने थे. इसके बाद वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आए. उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में 22 बेट का प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. बीबीसी के अनुसार ईसीबी ने कहा, 'हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेडन के साथ 22 बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए.' ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं. न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी. मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है.
ब्रेंडन मैकुलम ने जड़ा था IPL का पहला शतक:- ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल के उद्घाटन संस्करण (साल 2008) के उद्घाटन मैच में नाबाद 158 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने 73 गेंद की अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. ब्रेंडन मैकुलम के तूफानी शतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 140 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी.