Begin typing your search above and press return to search.

Brahmin Cricket League: क्रिकेट के जरिये बिलासपुर से शुरू हुई सर्वब्राम्हणों में जोड़ने की अनूठी पहल, समग्र ब्राम्हण समाज का आज से ब्राम्हण प्रीमियर लीग...

Brahmin Cricket League: क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें जाति, धर्म और क्षेत्रीयता की कोई दीवारें नहीं होतीं। क्रिकेट में कोई जाति, मजहब और क्षेत्र नहीं जीतती तो है सिर्फ टीम और जीतता है सिर्फ भारत। बिलासपुर का ब्राम्हण समाज इसी क्रिकेट के जरिये ब्राम्हणों को जोड़ने का प्रयास शुरू किया है। बिलासपुर के ब्राम्हण समाज ने आज से प्रीमियर लीग प्रारंभ किया है।

Brahmin Cricket League: क्रिकेट के जरिये बिलासपुर से शुरू हुई सर्वब्राम्हणों में जोड़ने की अनूठी पहल, समग्र ब्राम्हण समाज का आज से ब्राम्हण प्रीमियर लीग...
X
By Radhakishan Sharma

Brahmin Cricket League: बिलासपुर। क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें जाति, धर्म और क्षेत्रीयता की कोई दीवारें नहीं होतीं। क्रिकेट में कोई जाति, मजहब और क्षेत्र नहीं जीतती तो है सिर्फ टीम और जीतता है सिर्फ भारत। बिलासपुर का ब्राम्हण समाज इसी क्रिकेट के जरिये ब्राम्हणों को जोड़ने का प्रयास शुरू किया है। बिलासपुर के ब्राम्हण समाज ने आज से प्रीमियर लीग प्रारंभ किया है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला आयोजन है। क्रिकेट लीग के बहाने सर्व ब्राम्हणों को जोड़ने की इस अनूठी पहल की चर्चा तो आयोजन की सुगबुगाहट के बीच होने लगी थी। पर आज जब क्रिकेट लीग की शानदार शुरुआत हो गई है,इसकी चर्चा भी इसी अंदाज में होने लगी है।


खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए समाज प्रांत और देश के लोगों को सहजता के साथ एकसूत्र में पिरोया जा सकता है। क्रिकेट के प्रति जुनून तो देशवासियों में देखते ही बनता है। राष्ट्रीय टीम हो या फिर प्रादेशिक या इससे भी अलग आईपीएल की टीमें। क्रिकेट प्रेमियों को उत्साह और अपनापन हमेशा दिखाई देता है। क्रिकेट लीग के बहाने बिलासपुर में भी अनूठी शुरुआत ब्राम्हण समाज से जुड़े युवाओं ने की है।

लीग के शुभारंभ अवसर पर जिस तरह एकजुटता नजर आई,उसकी चर्चा अभी से ही होने लगी है। सियासत से ऊपर उठकर सर्वब्राम्हणों में एकजुटता जिस अंदाज में नजर आया इसके अपने आप में आगे चलकर कई मायने निकलेंगे। क्रिकेट लीग का दूरगामी असर दिखाई दे तो अचरज की बात नहीं होनी चाहिए। सर्वब्राम्हण क्रिकेट लीग में टीम के ओनर भी ब्राम्हण ही हैं।

व्यवसायी से लेकर समाज सेवी सभी की बराबर की सहभागिता नजर आ रही है। शुभारंभ अवसर पर सर्वब्राम्हणों की अलग-अलग टीम जिस सक्रियता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई थी और एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे वह भी आयोजकों के अलावा क्रिकेट लीग के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सर्वब्राम्हण समाज के युवाओं,युवतियों के साथ साथ क्रिकेट प्रेमियों ने भी इसे अनुभव किया। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि आगाज जब इस अंदाज में हुआ है तो अंजाम भी बेहतर ही होगा। बहरहाल आज से लीग मैच की शुरुआत हो गई है। जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ती जाएगी क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच भी बढ़ता जाएगा।

Next Story