Begin typing your search above and press return to search.

धोनी के शहर रांची में जन्मे राहुल टीम इंडिया में हुए शामिल, ईशान किशन बने भारत के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज

धोनी के शहर रांची में जन्मे राहुल टीम इंडिया में हुए शामिल, ईशान किशन बने भारत के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज
X
By NPG News

नईदिल्ली 16 जून 2022 I आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करनेवाले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया में मौका मिल ही गया. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज (26 व 28 जून 2022) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. राहुल का रांची (झारखंड) से विशेष कनेक्शन रहा है.

टीम इंडिया में शामिल राहुल त्रिपाठी का जन्म झारखंड की राजधानी रांची में दो मार्च 1991 को हुआ था. उनका ननिहाल मेदिनीनगर सदर प्रखंड के रजवाडीह में है. उनके पिता आर्मी में थे, इस कारण राहुल कई जगह रहे. वर्तमान में वह पुणे में रहते हैं और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. बता दें, 2017 में राइजिंग पुणे जायंट्स ने राहुल को पहली बार मौका दिया था. पहले ही सीजन में उन्होंने 14 मैच में 146.44 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए थे. 25 साल बाद ननिहाल पहुंचे: आइपीएल 2022 के बाद पिछले महीने वह 25 साल बाद अपने ननिहाल मेदिनीनगर आये थे. वहां उनके मामा मधुसूदन त्रिपाठी, मामी मंजू त्रिपाठी और ननिहाल के अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

ईशान भारत के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज बने: रांची के ईशान किशन भारत के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज बन गये हैं. बुधवार को आइसीसी ने टी-20 रैकिंग जारी की, जिसमें ईशान किशन सातवें नंबर पर हैं. टॉप-10 में जगह बनानेवाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. इससे पहले 75वें स्थान पर थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाये, जिसका उन्हें फायदा मिला और 68 स्थान का छलांग लगा कर वह सातवें नंबर पर पहुंच गये हैं. केएल राहुल (14वें), रोहित (16वें), श्रेयस (17वें),विराट कोहली (21वें) उनसे नीचे हैं.

Next Story