भारत सीरीज से पहले ये खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट की दुनिया को कह अलविदा...
क्रिकेट न्यूज़
नई दिल्ली I टीम ऑस्ट्रेलिया को आगामी फरवरी महीने से भारतीय सरजमीं का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले ही टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास के संकेत देकर क्रिकेट जगत में बड़ी हलचल मचा दी है। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संकेत दिया है कि वह चाहते हैं कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो और उनका कहना है कि इसमें खिताब जीतना उनके लिए 'सोने पे सुहागा' होगा। वॉर्नर ऐसे बल्लेबाज माने जाते हैं, जो अकेले दम पर मैच जितवाने में सक्षम हैं। दूसरी ओर, वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत आने वाले हैं।
मीडिया खबर के अनुसार, डेविड वॉर्नर का कहना है कि मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर में यह अंतिम साल हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलकर विदाई लेना और सही होगा। इसमें जीत के साथ टॉप पर करियर समाप्त करूँ तो बेहतर होगा, हालाँकि यह सलेक्शन पर निर्भर है। वॉर्नर ने साफ़ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में वह कब संन्यास लेंगे, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। वॉर्नर ने अपने करियर में तीनों प्रारूप खेलने का आनन्द लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 101 मैचों में 8132 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके बल्ले से 25 शतक और 34 अर्धशतक आए हैं। नाबाद 335 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। वनडे में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 141 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 6 हज़ार से ज्यादा रन अपने नाम किये हैं। वनडे में उनके नाम 19 शतक और 27 अर्धशतक हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस धुरंधर बल्लेबाज ने 99 मैचों में 2894 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 फिफ्टी और 1 शतक जमाया है। इससे कहा जा सकता है कि वॉर्नर ने हर प्रारूप में अपने बल्ले से लोहा मनवाया है।