Begin typing your search above and press return to search.

भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप में मैच से पहले इन चीजों पर लगा बैन; एडवाजरी जारी

Asia Cup 2025 Final: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा..

भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप में मैच से पहले इन चीजों पर लगा बैन; एडवाजरी जारी
X

india vs pakistan match

By Ashish Kumar Goswami

Asia Cup 2025 Final: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात आठ बजे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है।

बता दें की इस मैच के सारे टिकट लगभग बिक चुकें है, लेकिन इस जोश और उत्साह भरे माहौल के बीच दुबई पुलिस ने सुरक्षा को लेकर एडवाजरी जारी की है। इस एडवाजरी में कई चीजों पर बैन लगा दिया गया है, साथ ही साथ नियमों को तोड़ने या न मानने वालो पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई है।

मैच में एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति है, इसके आलावा फैंस को सभी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। बता दें कि, बैन की गई सभी चीजों की सूचि आधिकारिक वैबसाइट पर पोस्ट कर दी गई है।

इन सभी चीजों पर लगा बैन

मैच के दौरान पटाखे, फ्लेयर, लेजर पॉइंटर्स और कोई भी खतरनाक सामान, नुकीले सामान, हथियार, जहरीले पदार्थ और रिमोट से नियंत्रित डिवाइस, बड़े छाते, कैमरा ट्राइपॉड, सेल्फी स्टिक और अनाधिकारिक पेशेवर फोटोग्राफी, आयोजक द्वारा एप्रूव नहीं किए गए बैनर, झंडे, पालतू जानवर, साइकिल, स्केटबोर्ड, स्कूटर और कांच के सामान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

इतना लगेगा जुर्माना

दुबई पुलिस का कहना है कि, जो कोई भी इन बैन चीजों को अंदर ले जाते हुए पकड़ा गया उस पर 1.2 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही तीन महीने तक की जेल भी हो सकती है, इसके अलावा जो फैंस माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके ऊपर 2.41 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। एशिया कप फाइनल के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती की जा रही है।

Next Story