Begin typing your search above and press return to search.

BGMI 3.9 Update: BGMI 3.9 अपडेट हो गया रिलीज, जानें नए फीचर्स और डाउनलोड करने का प्रोसेस, सिर्फ एक ही क्लिक में

BGMI 3.9 Update Download: अगर आप भी गेमिंग लवर है, तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, पॉपुलर गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के लिए कुछ दिनों पहले लेटेस्ट फीचर्स के साथ BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) रिलीज किया गया है। अगर आप भी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) खेलना पसंद करते हैं और अपने गेमिंग एक्सपीरियंस (Gaming Experience) को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं, तो तुरंत BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) इंस्टॉल करें। तो चलिए जानते हैं BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) से जुड़े कुछ खास फीचर्स और डाउनलोड करने के बारे में...

BGMI 3.9 अपडेट हो गया रिलीज, जानें नए फीचर्स और डाउनलोड करने का प्रोसेस, सिर्फ एक ही क्लिक में
X
By Chitrsen Sahu

BGMI 3.9 Update Download: अगर आप भी गेमिंग लवर है तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, पॉपुलर गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के लिए कुछ दिनों पहले लेटेस्ट फीचर्स के साथ BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) रिलीज किया गया है। अगर आप भी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) खेलना पसंद करते हैं और अपने गेमिंग एक्सपीरियंस (Gaming Experience) को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं, तो तुरंत BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) इंस्टॉल करें। तो चलिए जानते हैं BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) से जुड़े कुछ खास फीचर्स और डाउनलोड करने के बारे में...

BGMI में क्लासिक मोड फीचर

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के लिए जो BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) रिलीज किया गया है, उसमें सबसे ज्यादा खास क्लासिक मोड फीचर में नया वेपन है। जिसे ASM Abakan नाम दिया गया है। इस 5.56MM की रायफल में प्लेयर को कई मोड मिलते हैं, जैसे कि Erangel , Sanhok और Livik शामिल है।

फास्ट रोटेशन जैसे कई ऑफर

इसके अलावा BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) में क्लासिक मैप में डायनामिक ट्रावर्सल के लिए एंट्री ग्रेविटी स्पाइर जोड़ा गया है, जो कि प्लेयर को फास्ट रोटेशन जैसे कई ऑफर उपलब्ध करता है।

गेम शुरु होने से पहले कर सकते हैं ये काम

BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) रिलीज होने के बाद अब प्लेयर्स गेम शुरु होने से पहले प्लेन में आराम के साथ ही डांस और सोशल एक्टिविटी भी कर सकते हैं। इस फीचर्स का इस्तेमाल सिर्फ लेवल 9 या फिर उससे ऊपर के प्लेयर्स ही कर सकते हैं।

बाइक से कर सकते हैं स्टंट

गेमिंग एक्सपीरियंस (Gaming Experience) को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) में प्लेयर्स अब बाइक से स्टंट भी कर सकते हैं। इस तरह BGMI 3.9 अपडेट (BGMI 3.9 Update) में आपकों ऐसे और भी कई सारे खास फिचर्स मिल सकते हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने गेमिंग एक्सपीरियंस (Gaming Experience) को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें BGMI 3.9 अपडेट

  • सबसे पहले आप Play Store पर जाएं
  • अब वहां पर BGMI सर्च करें
  • जिसके फोन में पहले से BGMI है, उन्हें अपडेट का ऑपशन दिखाई देगा
  • अपडेट के ऑपशन पर क्लिक करते ही फोन पर नया वर्जन डाउनलोड हो जाएगा
  • डाउनलोड जब पूरा हो जाए और इंस्टॉल हो जाए तो गेम को रिस्टार्ट करके अपडेट फीचर्स का मजा लें सकते हैं।


Next Story