Begin typing your search above and press return to search.

Women Cricket Pay Hike: BCCI ने महिला क्रिकेटरों की बढ़ाई मैच फीस, मिलेगा पुरुष खिलाड़ियों के बराबर भुगतान, अब मिलेंगे इतने रूपये?

Women Cricket Pay Hike: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेटरों के लिए पेमेंट स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है।

Women Cricket Pay Hike: BCCI ने महिला क्रिकेटरों की बढ़ाई मैच फीस, मिलेगा पुरुष खिलाड़ियों के बराबर भुगतान, अब मिलेंगे इतने रूपये?
X
By Ragib Asim

Women Cricket Pay Hike: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेटरों के लिए पेमेंट स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों की मैच फीस को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर करने का फैसला लिया है। इस फैसले को सोमवार को BCCI की एपेक्स काउंसिल की बैठक में मंजूरी दी गई थी। नए नियमों के तहत हर महिला खिलाड़ियों को घरेलू वनडे और मल्टी-डे मैचों में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा भुगतान मिलेगा। BCCI के इस कदम को महिला क्रिकेट में समानता की दिशा में अहम माना जा रहा है।

घरेलू वनडे और मल्टी-डे मैचों में कितना मिलेगा पैसा
नए पेमेंट स्ट्रक्चर के अनुसार, घरेलू वनडे और मल्टी-डे मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाली हर महिला खिलाड़ी को प्रति दिन 50,000 रुपये मिलेंगे। वहीं जो खिलाड़ी मैच में नहीं खेलेंगी और बेंच पर रहेंगी, उन्हें प्रति मैच 25,000 रुपये की फीस दी जाएगी।
इससे पहले सीनियर महिला खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में होने पर प्रति मैच 20,000 रुपये और बेंच पर रहने पर 10,000 रुपये मिलते थे। नए फैसले से उनकी आय में बड़ा इजाफा हुआ है।
टी-20 मुकाबलों के लिए भी बढ़ी मैच फीस
महिला घरेलू टी-20 मैचों के लिए भी पेमेंट स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है। अब टी-20 मैचों में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को प्रति मैच 25,000 रुपये मिलेंगे, जबकि रिजर्व या नॉन-प्लेइंग खिलाड़ियों को 12,500 रुपये दिए जाएंगे। यह रकम पहले तय फीस से दोगुनी से ज्यादा है।
जूनियर लेवल पर भी मिला फायदा
BCCI के नए फैसले का असर सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। जूनियर घरेलू क्रिकेट इवेंट्स में भी मैच फीस बढ़ा दी गई है। नए नियमों के तहत जूनियर स्तर पर प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को प्रति दिन 25,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे।
पहले जूनियर क्रिकेट में प्लेइंग इलेवन को प्रति दिन 10,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 5,000 रुपये मिलते थे। वहीं जूनियर टी-20 मैचों में अब प्लेइंग इलेवन को 12,500 रुपये और नॉन-प्लेइंग खिलाड़ियों को 6,250 रुपये दिए जाएंगे।
नए पेमेंट स्ट्रक्चर से महिला घरेलू क्रिकेटरों की कुल आय में करीब 150 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब भारतीय महिला क्रिकेट को हाल के वर्षों में लगातार सफलता और पहचान मिली है।
अंपायरों की फीस में भी किया गया इजाफा
BCCI ने महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में अंपायरों की फीस भी बढ़ाने का फैसला किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू टूर्नामेंट के लीग मैचों में अंपायरिंग करने वाले सभी अंपायरों को अब प्रति दिन 40,000 रुपये की फीस मिलेगी, चाहे उनकी पिछली ग्रुपिंग कुछ भी रही हो।
महिला क्रिकेट की हालिया सफलता
इस साल की शुरुआत में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता था। इस ऐतिहासिक जीत में टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने की थी। माना जा रहा है कि इसी सफलता के बाद महिला क्रिकेट के ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में BCCI ने यह अहम कदम उठाया है।
फिलहाल BCCI के इस फैसले को महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है। नए पेमेंट स्ट्रक्चर के लागू होने से घरेलू स्तर पर महिला खिलाड़ियों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा और पेशेवर माहौल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम वर्तमान में NPG News में समाचार संपादक के रूप में कार्यरत हैं। वे 2013 से सक्रिय पत्रकारिता में हैं और राजनीति, समाज, अपराध तथा भूराजनीति विषयों पर उनकी सशक्त पकड़ है। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है।

Read MoreRead Less

Next Story