Begin typing your search above and press return to search.

Bangalore Stampede: RCB और KSCA पर गिरी गाज! BCCI ने इस मामले में मांगा जवाब

BCCI Ne RCB Aur KSCA Se Manga Jawab: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून 2025 को भगदड़ (Bangalore Stampede) में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

Bangalore Stampede: RCB और KSCA पर गिरी गाज! BCCI ने इस मामले में मांगा जवाब
X
By Chitrsen Sahu

BCCI Ne RCB Aur KSCA Se Manga Jawab: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून 2025 को भगदड़ (Bangalore Stampede) में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। बता दें कि रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) पर लापरवाही के साथ ही सुरक्षा नियम तोड़ने का आरोप लगा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, विकास नामक एक व्यक्ति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि विक्ट्री सेरेमनी के कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और लापरवाही बरती गई। शिकायत में यह भी मांग की गई कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक RCB के मौजूदा मालिकों को टीम बेचने से रोका जाए। जिसके बाद मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने कार्रवाई करते हुए रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से चार हफ्ते में लिखित जवाब मांगा है।

IPL 2025 का खिताब RCB के नाम

बता दें कि 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच खेला गया था। फाइनल मैच में रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PKBS) को 6 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की टॉफ्री अपने नाम की थी। 3 जून 2025 को रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खिताब अपने नाम किया था। जीत की खुशी में विराट कोहली के आंखों से आंसू छलक पड़े थे।





भगदड़ में 11 की मौत, 50 घायल

मैच के अगले दिन यानी 4 जून 2025 को रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जीत का जश्न मनाने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी। जहां रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों के सम्मान में विक्ट्री सेरेमनी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के चलते वहां भगदड़ मच गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हुए थे।





Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story