Bangalore Stampede: RCB की जीत के जश्न में भगदड़, 11 की मौत और 33 घायल, कोहली-सचिन हुए भावुक
IPL 2025 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद जश्न का माहौल उस वक्त एक बड़े हादसे में तब्दील हो गया, जब बेंगलुरु में टीम की विजय परेड के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई

Bangalore Stampede: IPL 2025 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद जश्न का माहौल उस वक्त एक बड़े हादसे में तब्दील हो गया, जब बेंगलुरु में टीम की विजय परेड के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है।
ऐसे हुआ हादसा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के IPL 2025 का खिताब जीतने के अगले ही दिन बुधवार की शाम टीम जश्न मनाने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी। RCB ने स्टेडियम में फ्री पास से एंट्री की घोषणा कर दी थी और पास RCB की वेबसाइट से लेने थे। बुधवार को यह घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट विजिट करने लगे तो साइट क्रैश हो गई। पास पाने वालों के साथ ही बिना पास के लोग भी स्टेडियम पहुंचे। इससे भीड़ का अंदाजा ही नहीं हो सका।
लाठीचार्ज से मची भगदड़
प्रारंभिक जांच के मुताबिक भीड़ ने स्टेडियम में घुसने के लिए गेट नंबर 12, 13 और 10 तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। नाले पर रखा स्लैब ढह गया। हल्की बारिश के बीच भगदड़ मच गई। दोपहर लगभग 3:30 बजे भीड़ और बढ़ी तो सभी गेट बंद कर दिए गए। इससे पास वाले भी अंदर नहीं घुस पाए, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। गेट नंबर 10 पर स्थिति तब ज्यादा बिगड़ गई जब पुलिस ने महिलाओं-बच्चों को पीछे धकेला, इस दौरान कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं।
मैं पूरी तरह से टूट गया- विराट कोहली
विराट कोहली ने RCB के आधिकारिक स्टेटमेंट के साथ अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं पूरी तरह से टूट गया हूं। वहीं, RCB ने बयान जारी कर घटना पर शोक जताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। RCB ने कहा कि हम दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें टीम के बेंगलुरु पहुंचने पर लोग एक जगह एकत्रित हो गए। सभी की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
सचिन तेंदुलकर ने भी व्यक्त की संवेदना
वहीं, इस घटना पर भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित परिवार के साथ हैं। सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया मुआवजे का ऐलान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RCB विजय परेड के दौरान हुई भगदड़ पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की जान गई है और 33 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई, इसके बाद आगे की व्यवस्था क्रिकेट एसोसिएशन को संभालनी थी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में एक छोटा गेट था, जहां भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने जबरदस्ती दरवाजा तोड़ दिया, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों का इलाज पूरी तरह मुफ्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।