बाल हनुमान बने Sachin Tendulkar, यहां अंधेरा करने के लिए सूर्य को निगलने चले!, फैंस बोले- ओह!...

Sachin Tendulkar
नई दिल्ली I टीम इंडिया के लीजेंड किंग सचिन तेंदुलकर आजकल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वह लगातार अपना कोई ना कोई वीडियो या फोटो शेयर करते हैं, जो तुरंत ही वायरल भी हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जब सचिन भगवान हनुमान बनने की कोशिश करने लगे.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने 10 अक्टूबर यानी सोमवार की शाम अलग-अलग पोज में 3 फोटोज शेयर की है। साथ में माफी भी मांगी है। वह कैप्शन में लिखते हैं, 'क्षमा करें पश्चिम... अगर आज सूरज वहां नहीं उगता है तो। साथ में दो क्रेजी इमोजी भी पेस्ट की है। सचिन की इन फोटोज को देखकर फैंस बाल हनुमान को याद कर रहे हैं, क्योंकि सचिन ने उन्हीं की तरह सूर्य को निगलने की कोशिश की है। तेंदुलकर की इन फोटोज को देखकर फैंस को हनुमान जी की याद आ गई। एक ने लिखा- लेजेंड हनुमान जी, तो एक अन्य फैन ने कहा- ओह! तभी मैं सोचूं कि आग अंधेरा क्यों हैं। हालांकि सचिन गोल्फ खेलने कहां गए हैं उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है। देखिए PHOTOS...
