Begin typing your search above and press return to search.

Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सचिन, सहवाग, साइना, साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर सहित इन खिलाड़ियों ने दी बधाई, देखें 'X' पर क्या कुछ लिखा...

Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सचिन, सहवाग, साइना, साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर सहित इन खिलाड़ियों ने दी बधाई, देखें X पर क्या कुछ लिखा...
X
By Sandeep Kumar

नईदिल्ली। अयोध्या सहित पूरी दुनिया में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। करीब 500 सालों के बाद रामलला की अयोध्या में वापसी हुई है। पूरे भारत में इसको लेकर जश्न मनाया जा रहा है। अयोध्या में हुए इस आयोजन में देश भर की बड़ी हस्तियां पहुंची हैं। इसमें खेल जगत के कई मशहूर और दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हुए। खिलाड़ियों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 'X' पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी...

सचिन तेंदुलकर ने लिखा- अयोध्या में श्री राम मंदिर में आकर खुशी हुई। इसकी अद्भुत वास्तुकला यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए तैयार है। श्री राम का आशीर्वाद पाकर खुशी हुई।

अनिल कुंबले ने लिखा-इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर आनंद और धन्य हूं...

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सेहवाग अभी भी प्रभु श्री राम की आंखों में देखकर प्रेम और भक्ति से अभिभूत हो रहा हूं। उत्तम आनंद। सीतराम सीतराम सीतराम कहिये, जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये

के एल राहुल ने X' पर जय श्रीराम लिखा और अयोध्या राम मंदिर की फोटो शेयर की है...

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के के हरफनमौला खिलाड़ी केशव महाराज ने कहा - सभी को नमस्ते। मैं कल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए साउथ अफ्रीका में अपने भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। सभी के लिए शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक ज्ञान हो। जय श्री राम।

पूर्व महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर मिताली राज कहती हैं, "मुझे लगता है कि जब कोई किसी धार्मिक स्थान पर होता है तो उसे क्या महसूस होता है... हम सभी बहुत लंबे समय से यही चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े अवसर पर यहां आना एक आह्वान है। यह एक उत्सव है।" और हम सभी यहां आकर और उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं।"

क्रिकेटर ईशान किशन ने लिखा- एक ऐतिहासिक दिन और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए गर्व और खुशी का क्षण, जय श्री राम

साइना नेहवाल ने राम मंदिर की फोटो शेयर की।

सुरेश रैना ने लिखा-अभिनन्दन है अयोध्या नन्दन, वंदन है कौशल्या नन्दन, "जय राम श्री राम जय जय राम", "श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा"* की हार्दिक बधाई और "प्रभु श्रीराम"* की असीम अनुकम्पा सभी पर बनी रहें।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story