Begin typing your search above and press return to search.

Australian Cricketers Molested: ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, बाइक सवारों ने गलत तरीके से छुआ...

Australian Cricketers Molested: ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, बाइक सवारों ने गलत तरीके से छुआ...

Australian Cricketers Molested: ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, बाइक सवारों ने गलत तरीके से छुआ...
X
By Gopal Rao

Australian Cricketers Molested: इंदौर। भारत में आयोजित हो रहे वुमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जो काफी ज्यादा शर्मनाक भी है. इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल के पास दो महिला क्रिकेटरों के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.


जानकरी के मुताबिक, ये महिला क्रिकेटर रेडिसन ब्लू होटल से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने इनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. छेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने एसओएस का नोटिफिकेशन भेजा. सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए. सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है. आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का हिस्सा रहीं ये खिलाड़ी अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई थीं.

बता दें कि, घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से हाल पूछा और पुलिस अफसरों को फोनकर पूरी घटना भी बताई. विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story