Begin typing your search above and press return to search.

Asian Game 2023 : भारत ने जीते दो स्वर्ण पदक, क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम की सराहना कर बधाई दी.....

Asian Game 2023 : भारत ने जीते दो स्वर्ण पदक, क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम की सराहना कर बधाई दी.....
X
By SANTOSH

Asian Game 2023 नई दिल्ली : एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम को क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाडियों ने सराहना कर बधाई दी| स्वर्ण पदक जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने भारतीय महिला टीम की सराहना की है। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारियों के बाद टिटास साधु की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने सोमवार को एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में श्रीलंका पर जीत हासिल की। महिला टीम ने हांग्जो में एशियाई गेम में टीम इंडिया ने 19 रनो की रोमांचक जीत दर्ज की।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशियाई खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए भारतीय महिला टीम को बधाई दी। एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम की स्वर्ण पदक जीत के बाद एक्स पर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ने वीमेन इन ब्लू के लिए एक विशेष संदेश साझा किया।

भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंकाई टीम को हराकर महिला क्रिकेट का गोल्ड मेडल हासिल कर लिया| ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लिया और पहली बार में ही स्वर्ण पदक जीत लिया| भारतीय टीम के 117 रनो के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर केवल 97 रन ही बना पाई| भारत की जीत में तेज गेंदबाज तितास साधु का अहम योगदान रहा| उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये| ये महिला टी20 में किसी भी भारतीय गेंदबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है| इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया|

एशियन गेम्स में भारत के लिए ये इतिहासिक पल है| इससे पहले दो स्पर्धा में भारतीय पुरुष और महिला टीमो ने हिस्सा नहीं लिया लेकिन ये तीसरा मौका था जिसमे भारतीय महिला टीम ने हिस्सा लिया और भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया|

भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही| शेफाली वर्मा मेहेज़ 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई | हालांकि, दूसरे छोर से स्मृति मंधाना मैदान में डटी रही| तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स का पूरा साथ मिला| दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई| हालांकि, मंधाना के 89 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और एक-एक कर विकेट गिरते गए| कप्तान हरमनप्रीत कौर 2, ऋचा घोष 9, पूजा वस्त्रकार 2 रन ही बना पाई| दो मैचो के लिए बैन हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस मैच से टीम इंडिया में वापसी हुई| जेमिमा भी 42 रन बनाकर आउट हो गई| अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बना पाई| श्रीलंका की तरफ से सुंगधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने 2-2 विकेट हासिल किये|

117 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही| मेहेज़ 14 रनो के भीतर ही श्रीलंकाई टीम के 3 विकेट पवेलियन लौट चुके थे| पहले तीनों विकेट तितास साधु ने ही लिए| हालांकि, इसके बाद हसिनी परेरा और निलाक्षी डिसिल्वा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी की और चौथे विकेट के लिए 33 गेंदो में 36 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को परेशानी में डाल दिया| लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने हसिनी को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा और टीम इंडिया को ब्रेक थ्रू दिलाया| इसके बाद ओशादी राणासिंघे ने भी कुछ शॉट्स लगाए लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से बल्लेबाज़ ज्यादा रन बटोर नहीं पाए और रन रेट बढ़ता गया| आखिर में श्रीलंकाई टीम ने प्रेसर में आकर रन बटोरने की होड़ में लगातार विकेट गंवाए और 20 ओवर में टीम 100 रन के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाई| श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रनो की जरुरत थी लेकिन राजेश्वरी ने सिर्फ 5 रन दिए और 1 विकेट भी लिया| इस तरह भारतीय टीम ने 19 रन से फाइनल में जीत हासिल की|

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story