Asia Cup 2022: आज साफ हो जाएगी सुपर 4 की शेड्यूल, भारत समेत इन टीमों ने किया क्वालीफाई... जानिए कब किस टीम से होगा मुकाबला
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में भारत और अफगानिस्तान ने अपराजित रहते हुआ सुपर 4 में अपनी जगह बनाई थी, वहीं गुरुवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। आज पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग मुकाबले से हमें सुपर 4 की चौथी टीम मिलेगी। बता दें, सुपर 4 स्टेज का पहला मुकाबला 3 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों ग्रुप की बात करें तो भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम ए ग्रुप में हैं, वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं। भारत ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में आसानी से अपनी जगह पक्की कर ली है।
ग्रुप ए से अभी तक भारत ने अपने दोनों मैच जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की है, वहीं पाकिस्तान यह हॉन्ग कॉन्ग में से किसी टीम को अभी अपनी जगह बनाना बाकी है। ग्रुप बी से मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के साथ दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं। आईए देखते हैं सुपर 4 का शेड्यूल
3 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
4 सितंबर - भारत बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)
6 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका
7 सितंबर - (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा) बनाम अफगानिस्तान
सुपर 4 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे। इस दौरान प्वाइंट्स टेबल के टॉप 2 में रहनी वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।