Begin typing your search above and press return to search.

Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बड़ी मुसीबत, एक और खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर... जानिए

Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बड़ी मुसीबत, एक और खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर... जानिए
X
By NPG News

नईदिल्ली I एशिया कप 2022 में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है. न्यूजीलैंड की टीम भारत पर तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेल रही है. दौरे के पहले ही मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ टुर्नामेंट एशिया कप से बाहर हो गए है. बीसीसीआई ने बताया कि गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की पीठ में ऐंठन है. इस वजह वह किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. तीन टेस्ट मैच की सीरीज के अगले दो मुकाबले 8 और 15 सितंबर से खेले जाने हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। मगर माना जा रहा है कि इस पर फैसला लेने से पहले वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले टीम प्रबंधन से सलाह मशविरा किया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा के टीम में ना होने से तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी नजर आ रही है। टीम में मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला के रूप में तीन गेंदबाज हैं, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव के साथ पार्ट-टाइमर तिलक वर्मा हैं।

Next Story