Asia Cup 2022 IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा जवाब, मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान बोले...
नईदिल्ली I भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला आज दुबई में खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पहुंचे और मीडिया के सवालों का धड़ा-धड़ जवाब दिया, लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो खूब चर्चा में है.
दरअसल, इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शिरकत किया. प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की रणनीति, प्लेइंग-11 जैसे कई सवालों का बखूबी जवाब दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल पूछा. उस पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया कि प्रेस कॉन्फेन्स में शामिल लोग हंसने लगे. रोहित शर्मा ने कहा- 'अगर मेरा पास इस प्रश्न का उत्तर होता, तो मैं बिल्कुल जवाब देता है. ये तो बोर्ड्स तय करते हैं कि क्या करना है क्या नहीं करना है. ये हमारे हाथ में नहीं हैं. हमें जो टूर्नामेंट्स सामने दिखाई देता है वहां हम खेलने पहुंच जाते हैं. हमें जहां भेजा जाएगा वहां खेलेंगे. ये काफी मुश्किल सवाल है. बोर्ड अगर फैसला करेंगे तो हम खेलेंगे. देखिए वीडियो...