Asia Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का दिन, आज होगा भारत और श्रीलंका का सामना
नई दिल्ली । एशिया कप क्रिकेट 2022 में आज भारत के लिए करो या मरो का दिन है। अगर उसे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना है, तो हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ आज का मैच जीतना होगा। सिर्फ मैच जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से भी जीतना होगा। ताकि रन रेट भी बेहतर हो। पाकिस्तान से सुपर-4 का मैच गंवाने की वजह से कैप्टन रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियों पर दबाव काफी है। विराट कोहली Virat Kohli जैसे प्लेयर अब भी पूरी तरह फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जी-जान लगाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। टॉस एक बड़ा फैक्टर तो है ही, श्रीलंका के दो गेंदबाजों से भी रोहित की टीम को सावधान रहने की जरूरत है।
भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज यानी 6 सितंबर को शाम साढ़े 7 से खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा, जहां श्रीलंका की टीम का मनोबल सातवें आसमान पर होगा, जबकि भारतीय टीम थोड़ा दबाव महसूस करती नजर आ सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में जीत से शुरूआत की थी। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, दोनों श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें, तो इनके नाम वनिंदू हसरंगा और थीक्षना हैं। इन दोनों ने बीते एक साल में टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट बटोरे हैं। हसरंगा ने 19 पारी में 15 रन के औसत से 32 विकेट चटकाए हैं। जबकि, थीक्षना ने 21 पारी में 18 विकेट झटके हैं। दोनों को ही आईपीएल में खेलने की वजह से भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरियां भी पता हैं। ऐसे में टीम इंडिया को श्रीलंका के इन दोनों गेंदबाजों से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, एशिया कप में अभी हसरंगा और थीक्षना कोई कमाल दिखा नहीं सके हैं। हसरंगा ने 3 मैच में 3 ही विकेट लिए हैं। वहीं, थीक्षना ने 3 मैच में 2 विकेट हासिल किए है। अगर ये गेंदबाज अपनी लय पा लेते हैं, तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।