Begin typing your search above and press return to search.

38th National Games: शूटिंग के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान: छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ ने दी परमपाल को बधाई...

38th National Games: शूटिंग के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान: छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ ने दी परमपाल को बधाई...
X
By Gopal Rao

38th National Games: रायपुर। 28 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेल में 12 फरवरी का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां छत्तीसगढ़ के परमपाल सिंह ने निशानेबाजी के स्किट व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया। देहरादून के रुद्रपुर में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के परमपाल ने पुरुष वर्ग के स्किट इवेंट में 51 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक अपने नाम दर्ज कराया।

बता दे कि, छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ द्वारा किया गया था जिसमें सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा,एसोसिएशन से चयनित सभी खिलाड़ियों का चयन पिछले रिकॉर्ड के आधार हासिल स्कोर एवं सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग द्वारा किया गया था।

परमपाल पिछले 22वर्षों से शूटिंग करते आ रहे हैं,उन्होंने इससे पहले भी कई नेशनल गेम्स में कई मेडल अपने नाम किए हैं।नेशनल गेम्स झारखंड 2011 में गोल्ड,नेशनल गेम्स केरला में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।

और अब छत्तीसगढ़ के लिए शूटिंग में सिल्वर पदक हासिल कर छ.ग. के शूटर्स के लिए भी एक मिसाल कायम किया हैं,इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story