Begin typing your search above and press return to search.

1983 विश्व कप विजेता टीम की 40वीं वर्षगांठ: भारतीय क्रिकेट के सितारों ने हवाई यात्रा कर जीत की याद में जश्न मनाया

"कपिल देव की कप्तानी में जीते थे 1983 विश्व कप: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को उत्साहित करने का प्रयास"

1983 विश्व कप विजेता टीम की 40वीं वर्षगांठ: भारतीय क्रिकेट के सितारों ने हवाई यात्रा कर जीत की याद में जश्न मनाया
X

आभार ट्विटर 

By Anil

एनपीजी न्यूज नेटवर्क 5 जून 1983 को लॉर्ड्स में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को फाइनल मुकाबले में 43 रन से हरा कर वर्ल्ड कप जीता था। 1983 विश्व कप विजेता टीम (1983 World Cup Team) के खिलाडियों ने इसकी 40वीं वर्षगांठ (1983 40th anniversary) एक खास अंदाज में एक विमान के अंदर हवा में करीब 35000 फीट पर जश्न मनाया ।

अदानी समूह के 2023 वर्ल्ड कप के लिए 'जीतेंगे हम' अभियान का हिस्सा बनने के लिए 1983 विश्व कप के जितने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे हवाई यात्रा कर रहे थे। इस प्रयास में भारत की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने अपनी अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत को याद करके जश्न मनाया। ताकि सब भारतीय फैंस और शुभचिंतक वर्ल्ड कप 2023 में एकसाथ होकर भारतीय क्रिकेट टीम का होंसला बड़ा सके।

1983 की विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा, की अडानी समहू के 2023 one day एक दिवसीय वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को एकजुट करने के प्रयासों की प्रशंशा करते है और इसमे एकजुट शामिल होकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अभियान उस उत्साह और अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने हमें जीत के लिए प्रेरित किया था।"

इसके अलावा 1983 की विजेता क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने गौतम अडानी को उनके जन्मदिन पर 1983 की विजेता टीम के साथियों के हस्ताक्षर वाले क्रिकेट बैट भी भेंट किया । और फिर से टीम को अच्छा खेलने और जीतने की सुभकामनाएँ दी



Next Story