Begin typing your search above and press return to search.

Spicejet Viman: यात्री को संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के बाद दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान को कराची में उतारा गया

Spicejet Viman: यात्री को संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के बाद दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान को कराची में उतारा गया
X
By yogeshwari varma

नई दिल्ली, 6 दिसंबर । अहमदाबाद से दुबई जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान में मंगलवार रात एक यात्री को "संदिग्ध दिल का दौरा" पड़ने के बाद को विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया।

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, ''5 दिसंबर को स्पाइसजेट के अहमदाबाद से दुबई जा रहे बोइंग 737 विमान (उड़ान संख्या एसजी-15) को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया।'' उन्होंने बताया कि विमान रात करीब साढ़े नौ बजे कराची में सुरक्षित उतर गया।

विमान दुबई जा रहा था, तभी 27 वर्षीय यात्री धारवाल दरमेश को संदिग्ध दिल का दौरा पड़ा।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) की एक टीम द्वारा यात्री को तत्काल चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

हाल ही में, जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के बाद कराची में उतारना प़ड़ा था।

Next Story