Begin typing your search above and press return to search.

स्पर्श सराफ का चयन छत्तीसगढ़ स्पीडबाल टीम में, पालमपुर में होने वाली 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लेंगे भाग…

स्पर्श सराफ का चयन छत्तीसगढ़ स्पीडबाल टीम में, पालमपुर में होने वाली 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लेंगे भाग…
X
By NPG News

सरगुजा 15 जनवरी 2019। इंटरनेशनल स्पीडबाल खिलाड़ी स्पर्श सराफ का चयन छत्तीसगढ़ के टीम के लिए हुआ है।स्पर्श सरगुजा जिला के रहने वाले हैं और स्पीडबाल संघ अम्बिकापूर शहर के दशमेश पब्लिक स्कूल के छात्र है। स्पर्श इंटरनेशनल स्पीडबाल खिलाड़ी है। स्पर्श सराफ पिता दिनेश कुमार सोनी हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में होने वाली 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 19 से 21 जनवरी तक होने वाले आयोजन में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्पर्श सराफ पीछले तीन वर्षों से कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है, स्कूल नेशनल में पीछले वर्षों से कई मेडल जीत चुका है। स्पर्श सराफ स्पीडबाल का उत्कृष्ट खिलाड़ी रहते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है वर्ल्ड कप स्पीडबाल कुवैत में ब्रांउज मेडल और एशियन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता नेपाल में गोल्ड मेडल जीत चुका है।

स्पर्श सराफ के चयन होने होने पर दशमेश पब्लिक स्कूल संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह टुटेजा और संस्था के प्राचार्य मनदिरा घोष ने विशेष रूप से बधाई दिये।

Next Story