Begin typing your search above and press return to search.

SP को कोरोना : कलेक्टर के बाद अब एक SP की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव… कई पुलिस अधिकारियों को कराना होगा अपना टेस्ट… एसपी का होम आइसोलेशन में होगा इलाज

SP को कोरोना : कलेक्टर के बाद अब एक SP की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव… कई पुलिस अधिकारियों को कराना होगा अपना टेस्ट… एसपी का होम आइसोलेशन में होगा इलाज
X
By NPG News

रायपुर 27 अगस्त 2020। बिलासपुर कलेक्टर के बाद अब अब एक SP भी कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज होगा।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने NPG को बताया कि

“मेरी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद मैंने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है, होम आइसोलेशन में ही अब अपना इलाज कराऊंगा, अभी मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हो रही है”

आपको बता दें कि कल ही बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्तर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। वहीं हाईकोर्ट के जस्टिस की भी रिपोर्ट पॉजेटिव मिली थी। माना जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट एसपी की पॉजेटिव आने के बाद कई अन्य पुलिस अफसरों को भी अपना टेस्ट कराना होगा, वहीं कईयों को क्वारंटीन होना पड़ेगा।

Next Story