SP धमतरी की नई पहल: पुलिस जवानों के जन्मदिन को बनाया बेहद खास… कार्ड, गिफ्ट भेंट कर दी शुभकामनाएं
धमतरी 17 जुलाई 2021. एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवाचार की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अपने कार्यालय में बुलवाकर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं सहित कार्ड व गिफ्ट देकर नई परंपरा की शुरुआत की.
नवाचार कार्यक्रम की शुरुआत में आज पुलिस कार्यालय में आरक्षक सोहन ध्रुव, राकेश सोरी, बोधन ध्रुव, हेमराज नेताम, महेश्वर सोनवानी, भूनेश्वर साहू, कैलाश राव को कार्ड एवं मिठाई सहित बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दी. जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस कप्तान द्वारा शुभकामनाएं एवं गिफ्ट पाकर कर्मचारी गदगद हुए.
पुलिस अधीक्षक ने दूरस्थ थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ, कार्ड एवं मिठाई उनके थानों में भेजने निर्देशित किया है। यह नवाचार की परंपरा लगातार चलती रहेगी. इस नवाचार से सभी अधिकारी व कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है.