Begin typing your search above and press return to search.

सोनू सूद अब लिवर की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए आगे आए, पहुंचाने का किया वादा

सोनू सूद अब लिवर की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए आगे आए, पहुंचाने का किया वादा
X
By NPG News

मुंबई 14 अगस्त 2020. अकेले अपने दम पर कोरोना महामारी के इस कठिन समय में मानवता की सेवा में उतरे अभिनेता सोनू सूद ने एक और बड़ा कारनामा करने की ठानी है। बीते गुरुवार को सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने फिलीपींस से 39 छोटे बच्चों को देश की राजधानी दिल्ली लाने का फैसला किया है। यह बच्चे लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं और इसके इलाज के लिए इन्हें दिल्ली लेकर आना जरूरी है।

सोनू इस समय देश और दुनिया के लोगों की निस्वार्थ मदद करने में जुटे हुए हैं। उनकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, ‘इन फिलीपींस के बच्चों को दिल्ली पहुंचना बहुत जरूरी है ताकि इनके लिवर की ट्रांसप्लांट सर्जरी करके इनकी जिंदगी को बचाया जा सके।’

यूजर ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘यह बच्चे बाइलियरी अट्रीसिया (Biliary Atresia) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) फिलीपींस ने इन बच्चों की सहायता करने की ठानी है लेकिन फ्लाइट न होने की वजह से कुछ बच्चे पहले ही दम तोड़ चुके हैं। अब इन 39 बच्चों को उड़ान भरने में मदद कीजिए सोनू सूद।’

इस ट्वीट के जवाब में सोनू ने एकदम किसी सुपर हीरो की तरह लिखा, ‘चलो इन कीमती जिंदगियों को बचाते हैं। इनको अगले दो दिन में ही भारत लाया जाएगा। इन 39 बच्चों के बैग पैक करिए और तैयार हो जाइए भारत आने के लिए।’

इन सभी बच्चों की उम्र एक से लेकर पांच साल तक के बीच में है और कोरोना वायरस की वजह से इन्हें दिल्ली तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सोनू कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करने के लिए हीरो बनकर सामने आए हैं। रोजगार देने के लिए उन्होंने एक एप्लीकेशन की भी शुरुआत की है जहां लोग पूरे देश में कहीं पर भी नौकरी के मौके तलाश सकते हैं।

Next Story