Begin typing your search above and press return to search.

सूर्य ग्रहण कल, पर सूतक आज ही लग जाएगा….मंदिर के पट रहेंगे बंद … देखिये कब से कब तक मंदिरों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद

सूर्य ग्रहण कल, पर सूतक आज ही लग जाएगा….मंदिर के पट रहेंगे बंद … देखिये कब से कब तक मंदिरों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद
X
By NPG News

रायपुर 20 जून 2020। कल इस साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है। इस सूर्यग्रहण के दौरान कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना पड़ेगा। ग्रहण के 12 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है, इस ग्रहण का सूतक आज रात में 10 बजकर 25 मिनट से लग जाएगा, हालांकि ज्योतिषविद्या की मानें तो सूर्यग्रहण (Lunar Eclipse) को शुभ नहीं माना गया है। सूर्यग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे।

बिलासपुर के सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामायादेवी मंदिर रतनपुर में कल सुबह से शाम 4.00 बजे तक माता का दर्शन नहीं होगा। इस साल कल सुबह 10:25 बजे से सूर्यग्रहण लग रहा है। ग्रहणकाल में मूर्ति पूजा अर्चा स्पर्श आदि वर्जित होता है। ग्रहण काल जप तप स्नान दान आदि करना चाहिए। सूर्यग्रहण का सूतक 12 घण्टे पहले ही लग जाता है। जबकि चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले लगता है। इसलिए सूयग्रहण का सूतक 20 जून की रात्रि 10:25 बजे से लग रहा है। आज महामाया देवी मंदिर में शाम की आरती एवं भोग संध्या 6.30 बजे की जायेगी। तथा रात्रि 8:00 बजे महामाया देवी मंदिर रतनपुर का पट बन्द होगा, जो कि दूसरे दिन 21 जून रविवार को शाम 4 बजे खुलेगा। सूर्य ग्रहण सुबह 10:25 बजे से दोपहर 1:59 बजे तक ग्रहण रहेगा।

ग्रहण काल में मंदिर में दर्शन पूजा प्रवेश सब कुछ वर्जित रहेगा। सूर्यग्रहण मोक्ष के बाद स्नान अभिषेक श्रृंगार पूजा आदि के पश्चात् शाम 4:00 बजे से आम लोगों के लिए माता का दर्शनलाभ मिल सकेगा। अमावस्या का पूजा हवन आदि शनिवार को सायंकाल सम्पन्न किया जाएगा।

Next Story